Hire purchase system
किराया क्रय पध्दति : किराया क्रय पद्धति वस्तु बेचने की एक ऐसी प्रणाली है जिसके अंतर्गत क्रेता द्वारा क्रय की गई वस्तुओं के मूल्य का भुगतान विभिन्न किस्तों में किया जाता है | जब तक क्रेता अंतिम किस्त का भुगतान नहीं करता है तब तक वह सम्पति का वास्तविक मालिक नही बन पाता है अगर क्रेता किसी किस्त का भुगतान नहीं करता है तो विक्रेता को यह पूर्ण अधिकार होता है कि क्रेता से सम्पत्ति वापस ले ले और प्राप्त रकम को भी जब्त कर ले अर्थात अंतिम किस्त का भुगतान करने के बाद ही क्रेता को स्वामित्व प्राप्त होता है |
किराया क्रय पद्धति में दो पक्ष होते हैं :
(1) क्रेता (Purchaser)
(2)विक्रेता (Vendor)
Journal entries in the books of purchasing company
(1) वस्तु क्रय करते समय नकद भुगतान करने पर
Assets Account. Dr.
To Bank Account
(Being amount paid on agreement)
(2) प्रथम वर्ष के अंत में किस्त बकाया के लिए
Assets Account Dr.
Interest Account Dr.
To Vendors Account
(Being amount of first instalment due)
(3) किस्त का रकम भुगतान करते समय
Vendors Account Dr.
To Bank Account
(Being amount paid to vendors)
(4) ह्रास के लिए
Depreciation Account Dr.
To Assets Account
(Being depreciation charge on assets)
(5) ब्याज और ह्रास के रकम को पी एल अकाउंट में transfer करते समय
P/L Account Dr.
To Interest Account
To Depreciation Account
(Being amount of interest and depreciation transferrred to p/l account)
Journal entries in the books of Vendors company
(1) वस्तु बेचते समय सम्पत्तियो के सम्पूर्ण मूल्य बकाया के लिए
Purchaser Account Dr.
To Sales Account
(Being assets sold to purchaser Account on hire purchase system and total amount due)
(2) वस्तु बेचते समय नकद प्राप्त करने पर
Cash / Bank Account Dr.
To Purchaser Account
(Being amount received from purchaser)
(3) प्रथम वर्ष के अंत में ब्याज बकाया के लिए
Purchaser Account Dr.
To Interest Account
(Being interest due)
(4) किस्त का रकम प्राप्त करते समय
Cash / Bank Account Dr.
To Purchaser Account
(Being amount received from purchaser)
(5)ब्याज के रकम को पीएल अकाउंट में ट्रांसफ़र करते समय
Interest Account Dr.
To P/L Account
(Being amount of interest transferred to p/l account)
(6)सेल्स के रकम को ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रांसफ़र करते समय
Sales Account Dr.
To Trading Account
(Being amount of sales transferred to trading account)
Default in payment (किस्त भुगतान में त्रुटी )
अगर क्रेता वस्तु क्रय करने के बाद किसी किस्त का भुगतान नहीं करता है तो उसे ही हम default in payment कहते हैं |
क्रेता द्वारा किस्त का भुगतान न करने पर विक्रेता को यह अधिकार होता है कि क्रेता से सम्पत्ति वापस ले ले और प्राप्त रकम को भी जब्त कर ले |
इस स्थिति में निम्नलिखित जर्नल इंट्री किया जाता है |
Journal entries in the books of purchasing company
वस्तु क्रय करते समय सम्पतियो के सम्पूर्ण मूल्य बकाया के लिए
Assets Account Dr.
To Vendors Account
(Being assets purchase and total amount due)
वस्तु क्रय करते समय नकद देने पर
Vendors Account Dr.
To Cash Account
(Being amount paid to vendors on agreement)
प्रथम वर्ष के अंत में ब्याज बकाया के लिए
Interest Account Dr.
To vendors Account
(Being interest due)
किस्त का रकम भुगतान करते समय
Vendors Account Dr.
To cash/Bank Account
(Being amount paid to vendors)
ह्रास के लिए
Depreciation Account Dr.
Assets Account
(Being depreciation charge on assets)
ब्याज और ह्रास के रकम को लाभ-हानि खाते में हस्तांतरित करते समय
P/L Account Dr.
To Interest Account
To Depreciation Account
(Being amount of interest and depreciation transferred to p/l account)
क्रेता जिस वर्ष किस्त का भुगतान नहीं करता है
ब्याज बकाया के लिए
Interest Account Dr.
To vendors Account
(Being interest due)
सम्पत्ति वापस करते समय
Vendors Account Dr.
To Assets Account
(Being assets returned to vendors)
सम्पति वापस करते समय हानि के लिए
P/L Dr.
To Assets Account
(Being loss on assets)
लाभ होने पर
Assets Account Dr.
To P/L Account
(Being profit on assets)
ह्रास के लिए
Depression Account Dr.
To Assets Account
(Being depreciation charge on assets)
ब्याज और ह्रास के रकम को पीतल अकाउंट में ट्रांसफ़र करते समय
P/L Account Dr.
To Interest Account
To Depreciation Account
(Being amount of interest and depreciation transferred to P/L account)
Journal entries in the books of vendors company
जिस वर्ष क्रेता किस्त का भुगतान नहीं करता है
ब्याज बकाया के लिए
Purchaser Account Dr.
To Interest Account
(Being interest due)
सम्पति वापस लेते समय
Repossessed Assets Account Dr.
To Purchaser Account
(Being assets return from purchaser)
सम्पत्ति के मरम्मत पर व्यय करने पर
Repossessed Assets Account Dr.
To Cash Account
(Being expenses paid on assets)
सम्पत्तियों को फिर से बेच देने पर
Cash Account Dr.
To Repossessed Assets Account
(Being assets sold for cash)
सम्पत्ति को बेचने पर लाभ होने पर
Repossessed Assets Account Dr.
To P/L Account
(Being profit on repossessed assets)
हानि होने पर
P/L Account Dr.
To Repossessed Assets Account
(Being loss on repossessed assets)
ब्याज के रकम को पीएल अकाउंट में ट्रांसफ़र करते समय
Interest Account Dr.
P/L Account
(Being interest transferred to p/l account)
Analytical Table
Date |
CashPrice |
Instalment |
Interest |
Cash Value |
Depreciation |
Balance |
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
कभी - कभी विक्रेता द्वारा वस्तु का बीमा करा लिया जाता है और उसका बीमा प्रीमियम विक्रेता भुगतान करता है लेकिन बाद में यह रकम क्रेता से वसूल किया जाता है |
इसके लिए निम्नलिखित जर्नल इंट्री किया जाता है :
Journal entries in the books of purchasing company
बीमा प्रीमियम बकाया के लिए
Insurance Premium Account Dr.
To vendors Account
(Being insurance premium due)
बीमा प्रीमियम को लाभ - हानि खाते में ट्रांसफ़र करते समय
P/L Account Dr.
To Insurance premium Account
Being insurance premium transferred to P/L account)
Journal entries in the books of vendors company
प्रीमियम भुगतान करते समय
Insurance Premium Account Dr.
To Cash Account
(Being premium paid)
बीमा प्रीमियम क्रेता से चार्ज करते समय
Purchaser Account Dr.
To Insurance premium Account
(Being insurance premium charged from purchaser)
Analytical table (for insurance premium)
Date |
Cash Price |
Instalment |
Interest |
Insurance Premium |
Cash Value |
Depreciation |
Balance |
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
Rs.
|
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ