Ledger (खाता बही)
खाता बही(Ledger ) :- वह बही जो कि मौलिक लेखों की बहियो से व्यबसाय के सभी मौद्रिक लेन-देनों को सुक्ष्म और वर्गीकृत लेखों के रूप में प्रस्तुत करती है, खाता-बही कहलाती है।
खाता(Account) :- किसी एक व्यक्ति या वस्तु या आय तथा व्यय आदि की मद से सम्बन्धित एक अवधि विशेष के समस्त लेन-देनो को एक स्थान पर लिखने को ही खाता कहते हैं ।
खाता तीन प्रकार के होते हैं -
(1)व्यक्तिगत खाता(Personal Account )
(2)वास्तविक खाता(Real Account ) और
(3)नाममात्र खाता(Nominal Account )
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ