![]() |
Joint stock company |
संयुक्त पूँजी वाली कंपनी-
संयुक्त पूँजी वाली कंपनी एक ऐसी संस्था है जो अपनी पूँजी जनता के बीच अंशो को जारी करके प्राप्त करता है |
कम्पनी सामान्यतया दो प्रकार के अंशो का निर्गमन करती है -
(1) साधारण या समता अंश (ordinary or Equity Share)
(2) पूर्वाधिकार अंश (Preference Share)
Equity and Preference share
साधारण अंश : साधारण अंशधारियो को परिवर्तनशील दो से लाभांश मिलता है अर्थात कम्पनी का आय - घटने बढ़ने से अंशधारियो के आय में भी परिवर्तन होता रहता है | समता अंशधारी ही कम्पनी का वास्तविक अंशधारी कहलाता है |
पूर्वाधिकार अंश : पूर्वाधिकार अंशधारियो को एक निश्चित प्रतिशत की दर से लाभांश मिलता है अर्थात कंपनी के आय घटने-बढ़ने से उसके लाभांश में कोई परिवर्तन नही होता है | पूर्वाधिकार अंशधारियो को सीमित मत देने का अधिकार होता है |
कम्पनी दो प्रकार के होते हैं -
(1)नीजी कम्पनी
(2)सार्वजनिक कम्पनी
निजी कम्पनी : निजी कम्पनी के अंतर्गत अंशधारियों की न्यूनतम संख्या दो और अधिकतम पच्चास अंशधारी हो सकते हैं |
सार्वजनिक कम्पनी : सार्वजनिक कम्पनी के अंतर्गत अंशधारियों की न्यूनतम संख्या सात और अधिकतम अनंत अंशधारी हो सकते हैं अर्थात अधिकतम अंशधारियो की संख्या का कोई निर्धारण नही किया गया है |
एक अंशो का जो मूल्य होता है, उसे हम अंशो का अंकिट मूल्य कहते हैं |
कम्पनी अपने पूँजी को आर्थिक चिठ्ठा मे पाँच भागो मे बाँटकर दिखलाता है |
Share Capital
(1)अधिकृत पूँजी (Authorised Capital)
(2)निर्गमित पूँजी (Issued capital)
(3)प्रार्थित पूँजी (Subscribed capital)
(4)यााचित पूँजी (Called-Up capital)
(5)चुकता पूँजी (Paid-Up capital)
कम्पनी अपना आर्थिक चिठ्ठा तैयार करते समय चुकता पूँजी के रकम को ही योग में दर्शाता है |
कम्पनी एक अंशो के मूल्य का निर्धारण करता है , जिसे हम अंशो का अंकिट मूल्य कहते हैं उस रकम को सामान्यतया चार भागो में बाँटकर याचना करता है -
(1)आवेदन(Application)
(2)आवंटन(Allotment)
(3)प्रथम याचना (First call)
(4)अंतिम याचना (Final call)
Journal entries in the books of company
आवेदन पत्र का रकम प्राप्त करते समय
Bank A/C Dr.
To Share Application A/C
(Being share application money received on ........ Rs. .........each)
आवेदन के रकम को पूँजी खाते में हस्तांतरित करते समय
Share Application A/C Dr.
To Share capital A/C
(Being amount of share application transferred to share capital account)
आवंटन का रकम बकाया के लिए
Share Allotment A/C Dr.
To Share capital A/C
(Being share allotment money due)
आवंटन का रकम प्राप्त करते समय
Bank A/C Dr.
To Share Allotment A/C
(Being share allotment money received on .......Share Rs. ........each)
प्रथम याचना का रकम बकाया के लिए
Share First call A/C Dr.
To Share capital A/C
(Being share first call money due)
प्रथम याचना का रकम प्राप्त करते समय
Bank A/C Dr.
To Share First Call A/C
(Being share first call money received on .........Share Rs. ............ each)
अंतिम याचना का रकम बकाया के लिए
Share Final call A/C Dr.
To Share capital A/C
(Being share final call money due)
अंतिम याचना का रकम प्राप्त करते समय
Bank A/C Dr.
To Share Final call A/C
(Being share final call money received on .......Share RS. ..........each)
![]() |
जब एक ही प्रश्न में पूर्वाधिकार या साधारण अंश का निर्गगमन कम्पनी द्वारा की गयी है तो इस स्थिति में निम्नलिखित जर्नल इंट्री किया जाता है ।
पूर्वाधिकार अंश रहने पर
Bank Account Dr.
To Preference Share Application Account
(Being Preference Share application money received on ______shares Rs. ______each)
Preference Share Application Account Dr.
To Preference Share Capital Account
(Being Preference Share application money transferred to Preference Share capital account)
साधारण या समता अंश रहने पर
Bank Account Dr.
To Ordinary/Equity Share Application Account
(Being Ordinary/Equity Share Application money received on ______shares Rs. ______each)
Ordinary/Equity Share Application Account Dr.
To O/E Share capital Account
(Being o/e Share Application money transferred to capital Account)
Excess or over subscription
जब आवश्यकतासे अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हो जाता है उसे over subscription या excess subscription कहा जाता है
जिन अंशधारियो को आवेदन पत्र वापस कर दिया जाता है
Share Application Account Dr.
To Bank Account
(Being excess Share Application money returned by the board of director)
जब आवेदन पत्र के रकम को आवंटन या याचना में समायोजित किया जाता है रूपया प्राप्त करते समय Share Application को भी Dr. किया जायेगा।
Calls in Arrear
जब कोई अंशधारी अंश क्रय करने के बाद आवंटन या याचना के रकम का भुगतान नहीं करता है तो उसे हम calls in arrear कहते हैं। इसका इंट्री रूपया प्राप्त करते समय Dr. किया जाता है।
Cash Account Dr.
Calls in Arrear Account Dr.
To Share Allotment Account
(Being Share Allotment money received on ______shares Rs._____each)
Note:only received Share entry in narration
Calls in Advance
जब कोई बिना याचना किए हुए अपने से संबंधित रकम का भुगतान अग्रिम से कर देता है तो उसे हम calls in Advance (अंग्रीम याचना) कहते हैं । जैसे कंपनी के संचालक मंडल द्वारा आवंटन का रकम माँगा गया लेकिन कुछ अंशधारीयो ने आवंटन के समय ही प्रथम एवं अंतिम याचना का भुगतान कर दिया तो इसे ही हम calls in Advance कहते हैं इसका इंट्री रूपया प्राप्त करते समय Cr. किया जाता है
Bank Account Dr.
To Share Allotment Account
To Calls in Advance Account
यदि प्रश्न में स्थापना व्यय या निर्माण व्यय दिया हुआ है
Formation/Establishment expenses Account Dr.
To Bank Account
(Being formation expenses paid)
Forfeiture of Share
अंशो की जब्ती: जब कोई अंशधारी अंश क्रय करने के बाद आवंटन या याचना के रकम का भुगतान नहीं कर पाता है तो कम्पनी के संचालक मंडल को यह अधिकार होता है की वैसे अंशधारी को उचित सूचना देकर उसके अंशों को जब्त कर लें ।
अंशो को जब्त करने पर निम्नलिखित जर्नल इंट्री किया जाता है -
Share Capital Account Dr.
To Share Forfeiture Account
To Share Allotment Account
To Share first call Account
To Share Final Call Account
(Being Share forfeited by the board of director)
अंशो का पुनः निर्गमन: कम्पनी के संचालक मंडल को यह भी अधिकार होता है की जिन अंशधारियो का अंश जब्त किया गया है उन अंशो को पुनः किसी तीसरे पक्ष के हाथ बेच दे ।
जब अंशों को पुनः सममूल्य पर निर्गमन किया जाए
Bank Account Dr.
To Share capital Account
( Being ______shares reissue Rs._____each)
जब अंशों को छूट पर निर्गमन किया जाए
Bank Account Dr.
Share Forfeiture Account Dr.
To Share Capital Account
(Being _____share reissue Rs._____each at a discount)
जब अंशों को प्रीमियम पर निर्गमन किया जाए
Bank Account Dr.
To Share capital Account
To Share Premium Account
(Being ______shares reissue Rs._____each including Premium)
Share Forfeiture के रकम को capital reserve में ट्रांसफर करते समय
Share Forfeiture Account Dr.
To Capital Reserve Account
(Being amount of Share Forfeiture transferred to capital reserve account)
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ