Father Of Account

MUKESH CHOUDHARY
By -
0

Born of Double entry system 

दोहरा लेखा प्रणाली वाला लेखाकर्म सर्वप्रथम इटली में प्रारंभ हुआ ।
फ्रांसिसकन ऑफ लूकास पैसियोली (Lucas pacioli) को पुस्तपालन (Book-keeping) का जन्मदाता कहा जाता है 1494 ई. मे इटली के वेनिस नगर मे इनकी पुस्तक 'डी कम्प्यूटीसेट स्क्रिप्चरिस' (De computiset scripturis) प्रकाशित हुई । इस पुस्तक को पुस्तपालन की प्रथम पुस्तक माना जाता है । वास्तव मे यह एक गणित की पुस्तक थी और इसके एक भाग में उस समय के पुस्तपालन की एक विधि का वर्णन किया गया था ।इस पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद हग ओल्ड कैसल (Hugh old cassel) ने सन् 1543 मे किया ।इस पुस्तक के प्रकाशन के पूर्व दोहरा लेखा प्रणाली बिखरे हुए रूप में थीं । इटैलियन प्रणाली के पूर्व जो पुस्तपालन की प्रणाली प्रचलित थी उसे एजेंसी बुक कीपिंग कहा जाता था । इटैलियन प्रणाली का जब इंग्लैंड मे प्रवेश हुआ तो एजेंसी बुक कीपिंग की जगह इसे ही प्रयोग किया जाने लगा ।


Must Read 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)